द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लापता हुए 24 ब्लैक एविएयर विमानों में से एक का मलबा पिछले महीने दक्षिण ऑस्ट्रिया की पहाड़ियों में मिला है। इसे लॉरेंस ई डिक्सन नाम का पायलट चला रहा था, जो 23 दिसंबर 1944 को एक गुप्त मिशन पर गया था। हादसे के 73 साल बाद घटनास्थल से डिक्सन की अंगूठी मिली। इसे पायलेट की बेटी मार्ला एल एंड्रयू (76) को सौंप दिया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MFV0h9
أحدث أقدم